कोरबा, 11 फरवरी 2025। कोरबा जिले में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां नगर पंचायत छुरीकला ने 84.94% मतदान के साथ रिकॉर्ड बनाया, वहीं कोरबा नगर निगम में मात्र 61.26% मतदान दर्ज हुआ, जो अपेक्षा से काफी कम है।
छुरीकला और कटघोरा में जबरदस्त उत्साह, दीपका और कोरबा में निराशा
इस चुनाव में छुरीकला और कटघोरा के मतदाता सबसे आगे रहे। छुरीकला में जहां 86.67% पुरुष और 83.31% महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं कटघोरा में भी 81.78% मतदान हुआ।
इसके विपरीत, नगर निगम कोरबा में 61.26% और दीपका नगर पालिका में मात्र 59.19% मतदान हुआ। यह आंकड़े न सिर्फ प्रत्याशियों के लिए चिंता का विषय हैं, बल्कि चुनावी रणनीतियों पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।
बांकीमोंगरा और पाली का प्रदर्शन बेहतर
बांकीमोंगरा और पाली में मतदान प्रतिशत क्रमशः 72.97% और 81.06% रहा, जो यह दर्शाता है कि इन क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने अधिकार को गंभीरता से लिया।