Sunday, October 26, 2025

कोरबा यातायात पुलिस का अभियान: लावारिस एवं नो पार्किंग मे खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई

अवैध पार्किंग की सूचनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आज दिनांक को राताखार बायपास, कुसमुंडा रोड, टीपी नगर और गौ माता चौक के आसपास नो पार्किंग में खड़े 85 ट्रकों पर कार्रवाई की गई है। एवं 25,500 रु समन शुल्क वसूला गया।

साथ ही कोरबा यातायात पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नो पार्किंग एवं लावारिस वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
चूंकि यातायात प्रबंधन एक मल्टी-एजेंसी प्रक्रिया है, इस दिशा में टीपी नगर से राताखार रोड तक खड़े लावारिस ट्रक एवं ट्रोलर को नगर निगम के सहयोग से हटाया गया है। आज दिनांक को टीपीनगर से राताखार रोड पर खड़े 25 लावारिस वाहनों को हटाया गया है। इससे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी है और वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा साथ ही सड़क पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग के कुल 160 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित प्रकरण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को भेजे गए हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -