नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनकी एक टी-शर्ट को लेकर सामने आया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट की। टी-शर्ट में कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मजाक उड़ाने वाला चित्रण दिख रहा है, जिसके बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
BJP ने जताया कड़ा विरोध, बताया अपमानजनक
टी-शर्ट की तस्वीर वायरल होते ही बीजेपी नेताओं ने इसे अपमानजनक, भड़काऊ और संगठन का जानबूझकर मजाक उड़ाने की कोशिश बताया।
कई भाजपा नेताओं ने कामरा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और राष्ट्रवादी संगठन का अपमान करने वाली है।
कुणाल कामरा की सफाई: कॉमेडी क्लब से तस्वीर जुड़ी नहीं
विवाद बढ़ते ही कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा कि—
“RSS का संदर्भ देने वाली यह तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई थी।”
कामरा ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि उनकी पोस्ट का उद्देश्य मंच या किसी विशेष इवेंट से जोड़ना नहीं था।
सोशल मीडिया पर गरमाई बहस
टी-शर्ट विवाद के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है।
-
एक वर्ग कामरा के समर्थन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा उठा रहा है।
-
जबकि दूसरा वर्ग इसे जानबूझकर किया गया उकसाने वाला कदम बता रहा है।
इस पूरे विवाद के कारण #KunalKamra भी ट्रेंड में आ गया।
पहले भी विवादों से रहा है कामरा का नाता
कुणाल कामरा इससे पहले भी कई राजनीतिक और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं।
उनका स्टैंड-अप और सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर राजनीतिक हलकों में बहस छेड़ देते हैं।

