Tuesday, December 2, 2025

“बीते देर रात्रि थाना अकलतरा पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाही

इस प्रकार है कि के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे इसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, के कुशल मार्गदर्शन में एवं SDOP अकलतरा श्री प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा के द्वारा टीम के साथ बीते देर रात्रि दिनांक 29.11.25 को थाना अकलतरा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीम रवाना किया गया था जो पुलिस टीम के द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के सकुनत पर घेरा बंदी कर चेक किया गया चेकिंग के दौरान एक आरोपी के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

इसी तरह पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चिलम से गांजा पीते हुए पकड़ा जिसके विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

एक व्यक्ति को सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए पकड़ा जिसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

⏩ पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 06 अपराधिक तत्वों के व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध थाना अकलतरा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एवं टीम का विशेष योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -