श्रीनगर। देश की सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक छापेमारी के दौरान 350 आरडीएक्स, दो एके-47 राइफलें और गोला-बारूद बरामद किया है। माना जा रहा है कि इन हथियारों का इस्तेमाल हरियाणा में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
इससे पहले पुलिस ने काजीगुंड निवासी डॉक्टर आदिल अहमद राथर को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान डॉक्टर राथर के लॉकर से भी एक एके-47 राइफल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ था।
पुलिस किस मामले में कर रही थी जांच?
27 अक्टूबर को श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के पोस्टर लगाए गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में डॉ. आदिल अहमद राथर को पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया था। इसी कड़ी में जब पुलिस ने आगे की जांच की, तो हरियाणा में छिपाए गए हथियारों का बड़ा जखीरा सामने आया।
जांच में बड़ा नेटवर्क होने का अंदेशा
पुलिस को शक है कि यह पूरा नेटवर्क जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा और दिल्ली-NCR तक फैला हुआ है। फिलहाल, पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों और विस्फोटकों को जब्त कर आतंकी कनेक्शन की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद पर नजर
सूत्रों के मुताबिक, बरामद हथियार और आरडीएक्स जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के संपर्क में भेजे जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में NIA और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दी है ताकि नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

