दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में चोरी के शक में एक युवक की खंभे से बांधकर पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह इलाके के जी4 ब्लॉक की है।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेरहमी से युवक को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं। पीड़ित की पहचान 26 साल के इसार के रूप में हुई है।
मरने से पहले पिता को आपबीती सुनाई, पड़ोसी ने घर पहुंचाया
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसार ने दम तोड़ने से पहले अपने पिता को घटना के बारे में बताया था। पिता अब्दुल वाजिद ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे कुछ युवकों ने इसार को जी4 ब्लॉक के पास पकड़ लिया और उस पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए सवाल किए।
उन्होंने बताया कि जब वो सवालों के जवाब नहीं दे पाया तो उसे एक खंभे से बांध दिया और लाठियों से पीटा। हमलावर जी4 ब्लॉक के पास रहते थे। बाद में इसार का पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे में घर ले आया और शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई।