नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी किया है। कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमारे 3 महिला कमांडर मारे गए हैं। नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। इन तीनों की मौत का बदला लिया जाएगा। इसके लिए जनता को एकजुट होना पड़ेगा।
साईनाथ का कहना है कि नक्सली कमांडर मंगली प्लाटून नंबर 24 की सदस्य के रूप में काम कर रही थी। ऐर्रे उर्फ दिरदो सपना को CNM की जिम्मेदारी थी। कुमारी लक्खे भी कमांडर के पद पर सक्रिय थी। ये तीनों कई सालों से संगठन से जुड़े हुए थे।