Tuesday, July 8, 2025

मंत्री जयसिंह बोले-कोई बहकाए उसे लात मार भगाओ,सबको पट्‌टा मिलेगा:बीजेपी ने कहा- कांग्रेस के यही संस्कार, चुनावी पट्टे बांटे जा रहे

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में बगैर किसी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा कहकर बहकाए कि तुमको पट्टा नहीं मिला, तुम्हारा नाम छूट गया है, उसको लात मारकर भगा दो। बोलो भागो यहां से, तुम्हारी यहां कोई जरूरत नहीं है’।

राजस्व मंत्री ने ये बात बुधवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम में कही थी जिसका वीडियो अब सामने आया है। जयसिंह नगर निगम के वार्ड नंबर- 14 की पंप हाउस कॉलोनी में आवासहीन लोगों को पट्टा बांटने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 81 लाख रुपए के 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।

नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 14 पंप हाउस कॉलोनी में आवासहीन लोगों को पट्टे बांटे
नगर निगम के वार्ड क्रमांक- 14 पंप हाउस कॉलोनी में आवासहीन लोगों को पट्टे बांटे

गरीबों, किसानों, पिछड़ों की सरकार- जयसिंह

कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक शहरी इलाकों में रहने वाला बेघर परिवारों को पट्टा देने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों, किसानों और पिछड़े लोगों की सरकार है।

‘कोई कहे पट्टा नहीं मिला, लात मारकर भगा दो’

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि पट्टा बंटना शुरू हो गया है और अब ये दिन-रात बंटेगा। हर झुग्गी-झोपड़ी वाले एक-एक शख्स को पट्टा मिलेगा। बोलते-बोलते बगैर नाम लिए उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने लोगों से कहा कि ‘जो भी व्यक्ति आकर कहे कि तुम्हें पट्टा नहीं मिला, उसे लात मारकर भगा दो’।

बुधवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बयान दिया।
बुधवार को पट्टा वितरण कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बयान दिया।

‘चुनावी पट्टा’ वितरित किया जा रहा– बीजेपी

राजस्व मंत्री के बयान पर राजनीति गरमा गई है। कोरबा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने कहा कि ऐसे विवादित बयान मंत्री जी को नहीं देना चाहिए। जो पट्टे बांटे जा रहे हैं, उनके लिए बीजेपी ने आंदोलन किया था। अभी केवल कुछ लोगों को ‘चुनावी पट्टा’ वितरित किया जा रहा है।

अपशब्दों का प्रयोग कांग्रेस के संस्कार- बीजेपी

बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि जयसिंह और उनकी पार्टी के लोग ऐसे अपशब्दों का प्रयोग हमेशा से करते आए हैं, जिससे कांग्रेस की संस्कार और संस्कृति का पता चलता है। जनता जानती है कि वो किस राह पर चल रहे हैं।

पट्टा वितरण के नियम बेहद जटिल- बीजेपी

राजीव सिंह ने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी भत्ते के लिए जटिल नियम बनाए गए थे, ठीक उसी तरह से पट्टा वितरण के भी नियम बने हैं। ऐसे नियमों से पात्र लोगों को योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -