Tuesday, July 8, 2025

तमिलनाडु गए मजदूर की हत्या:शव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कांसाबेल-बगीचा मेन रोड पर किया चक्काजाम

जशपुर जिले में कांसाबेल-बगीचा मार्ग पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। काम के लिए तमिलनाडु गए मजदूर की मौत के बाद जैसे ही उसका शव ग्राम बटईकेला पहुंचा, वैसे ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीणों का आरोप है कि तमिलनाडु में मजदूर की मौत नहीं, बल्कि उसकी हत्या हुई है। इस मामले में गांववाले FIR दर्ज कर जांच करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी जब लोगों को दी, तब जाकर उन्होंने चक्काजाम खत्म किया।

जशपुर जिले का कृष्णा पैकरा अपने साथी के साथ गया था तमिलनाडु

जानकारी के मुताबिक, कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला निवासी कृष्णा पैंकरा (29) मजदूरी की तलाश में तमिलनाडु गया हुआ था। उसकी मौत संदिग्ध हालत में तमिलनाडु में हो गई।उसकी लाश एंबुलेंस से शुक्रवार को उसके गांव पहुंची। इसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कृष्णा की हत्या की गई है।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -