रायपुर में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत लगा चुकी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को हिट करने में। दिग्गज नेता जुटे हुए हैं। पूर्व मंत्री राजेश मूणत रायपुर शहर के बाजारों गलियों में निमंत्रण कार्ड लेकर घूम रहे हैं। भाजपा में हाल ही में शामिल हुए पार्षद अमर बंसल ने हजारों पैकेट तैयार किए हैं। यह पैकेट पीले चावल के हैं, जो निमंत्रण कार्ड के साथ लोगों के घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं।
सभी से एक ही बात कही जा रही है 7 जुलाई को साइंस कॉलेज आना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। शहर में कई प्रचार रथ दिन भर घुमाए जा रहे हैं। मुहल्लों में ढोल लेकर भाजपा नेता निकले हुए हैं मोदी की आम सभा का प्रचार करने। रायपुर शहर से 50 हजार लोगों की भीड़ सभा स्थल में जुटाने की तैयारी है। पूरे प्रदेश के अन्य जिलों से भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत निमंत्रण कार्ड लेकर आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्हें बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस सभा में पहुंचे इस कोशिश में नेता लगे हुए हैं। मूणत अलग-अलग मंडल स्तर की मैराथन बैठक ले रहे हैं। हर कार्यकर्ता को अपने मोहल्ले से लोगों को लाने का टारगेट दिया गया है।
कल बाइक रैली
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता 6 जुलाई को प्रभातफेरी निकालकर हर घर तक जाएंगे। 6 जुलाई शाम 4:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकालेंगे।
पूरा परिवार तैयार कर रहा पैकेट
स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल का पूरा परिवार हजारों पैकेट बना रहा है। इनमें हल्दी लगे पीले चावल हैं। अमर बंसल ने बताया कि हम रात भर चावल के पैकेट बना रहे हैं। इसके बाद निमंत्रण कार्ड के साथ इन चावलों को लगाकर लोगों के घर-घर पहुंचाया जा रहा है । सनातन संस्कृति में मान्यता है कि निमंत्रण हल्दी लगे चावल के साथ शुभ माना जाता है और इसी वजह से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए यह शुभ आमंत्रण जनता को भेज रहे हैं।