बीजापुर : मूसलाधार बारिश ने नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के साथ आम राहगीरों को नुकसान पहुंचाने की कयावद को नाकाम कर दिया. सोमनपल्ली मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी के फटने से हुए गड्ढे की तस्वीर राहगीरों ने संवाददाता को भेजी है.
माना जा रहा है कि सड़क पर लगाया गया बम बारिश की वजह से शॉर्ट सर्किट होने से बिना कमांड के ही फट गया. नाले पर बने पुल पर पहुंचने से पहले सड़क पर लगाए बम के फटने से कई फीट गड्ढा हो गया है, जिससे बम से होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.