पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में तथा चौकी नैला प्रभारी सावन कुमार सारथी के नेतृत्व में चौकी नैला पुलिस द्वारा शहीद रामशंकर पाण्डेय जिसका शहीद दिनांक 02.11.2007 को है, जिसके शहादत को नमन करते हुए आज दिनांक को उनके प्रतीमा पर फूल मला एवं पुष्पांजली अर्पीत कर श्रद्धाजंली दी गई।
⏩ श्रद्धाजंली कार्यक्रम में ग्राम सिवनी के सरपंच रघुवीर बरेठ,
गणमान्य नागरिक दिले राठौर, विकाश मिश्रा, संतोष राठौर, सुरेश यादव, राजू राठौर, संजय राठौर, रमेश यादव, बसंत राठौर, बंटी राठौर एवं चौकी नैला से सहायक उप निरीक्षक शेख सफी उल्लाह, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप्, प्रधान आरक्षक राधेश्याम पूर्णा, सतीष राणा, आरक्षक व्दारीका साहू उपस्थित रहे।

