गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : बेजुबान जानवर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है. CCTV कैमरे में कुत्ते की हत्या का पूरा घटनाक्रम कैद हुआ हुआ था. आरोपी के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही. यह मामला गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार का है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मोहसिन खान मोटे डंडे से बेरहमी से पीट-पीटकर सोते हुए पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतारा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पालतू कुत्ते पर हमले के बाद विवाद करते दिख रहा. इस मामले में गौरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.