Friday, October 4, 2024

फ्रांस के बाद अब UAE पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति शेख बिन से करेंगे मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर होगी बात

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की दो दिन की यात्रा पूरा करने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया, भारत-फ्रांस संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाली सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस को अलविदा कहा. प्रधानमंत्री अब अपनी यात्रा के अगले चरण के लिए अबू धाबी के लिए रवाना हो गए.

पीएम मोदी ने फ्रांस की यात्रा के दौरान देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ व्यापक बातचीत की. यहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक और सैन्य सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ से सम्मानित किया गया. यूएई के दौरे के दौरान पीएम मोदी  राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ मुलाकात करेंगे.

G20 के एजेंडे को लेकर भी होगी बातचीत
पेरिस से प्रधानमंत्री सीधे अबू धाबी के लिए रवाना हो गए, जहां वो सुबह 10:45 बजे पहुंचेंगे. पीएम मोदी की यूएई की एक दिन की यात्रा के दौरान एनर्जी, फूड सिक्योरिटी, डिफेंस जैसे मुद्दों पर फोकस हो सकता है. दोनों देश रणनीतिक साझेदार एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रगति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यूएई के राष्ट्रपति के साथ वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जिसमें  G20 के एजेंडे को लेकर भी बातचीत होगी. साथ ही भारत का यूएई को निर्यात बढ़ाने पर भी जोर होगा.

प्रधानमंत्री बनने के बाद UAE का 5वां दौरा 
पीएम मोदी को 2019 में यूएई के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया था. नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने के बाद ये UAE का 5वां दौरा है जो भारत और UAE के गहरे होते संबंधों का भी प्रमाण है. पिछले साल ही भारत और यूएई के बीच राजनयिक संबंधों के 50 साल पूरे हुए थे. ऐसे में भारत अरब देशों के साथ भी अपने संबंधों को लगातार बेहतर कर रहा है. उसके पीछे भी एक बड़ी वजह रूस और चीन के बीच बढ़ती जुगलबंदी है. पाकिस्तान को साधने के लिए भी भारत सऊदी अरब और यूएई दोनों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाए रखता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -