Thursday, October 30, 2025

PMAY Scam : गरीबों के सपने पर चोट, अमित जोगी बोले— आवास योजना में बड़ा भ्रष्टाचार

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में हुए कथित घोटाले की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह योजना केंद्र सरकार की गरीबों के लिए सबसे बड़ी पहल थी, लेकिन इसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है।

राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीबों के सिर पर छत का सपना दिखाकर PMAY फंड में भारी घोटाला किया गया है। उन्होंने पीएम मोदी से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गरीबों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

जोगी ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि योजना के तहत आवंटित धन का बड़ा हिस्सा फर्जी लाभार्थियों और ठेकेदारों तक पहुंचा, जबकि वास्तविक गरीब अब भी घर का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि इस मामले की जांच CBI जैसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके और जिम्मेदारों को सजा मिले।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -