Tuesday, July 8, 2025

PM मोदी के रायगढ़ दौरे की तैयारी:प्रभारी ओम माथुर ने प्रस्तावित सभा स्थल का लिया जायजा, एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ जिले का दौरा लगभग तय हो गया है। PM मोदी अगस्त महीने के ही 17-18 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं। जिसे लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने तैयारी भी शुरू हो गई है। शनिवार को ओम माथुर ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया और बैठक भी ली।

जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर कोड़ातराई हवाई पट्टी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जहां लाखों की भीड़ जुटने की भी उम्मीद है। जिसे लेकर बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, अध्यक्ष अरुण साव, सह प्रभारी नितीन नवीन, ओपी चौधरी मौजूद रहे। जिन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि, अगस्त महीने में ही उनका रायगढ़ में संगठनात्मक दौरा था। इस क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक भी बाकी थी और सभा को लेकर स्थल चयन का दौरा किया जा रहा है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, पिछले चुनाव के परिणाम को हमने और कार्यकर्ताओं ने स्वीकार कर लिया है। लेकिन इस बार बीजेपी ऐतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -