रायपुर। 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गर्व का क्षण होगा। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान 14 पुलिस अधिकारी और जवानों को पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अदम्य साहस और उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा।
पुलिस वीरता पदक से सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ अधिकारी से लेकर जवान और शहीदों के परिजन भी शामिल हैं। इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को भी पूरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
इन अधिकारी-जवानों को मिलेगा पुलिस वीरता पदक
-
आईपीएस सुनील शर्मा
-
निरीक्षक संदीप कुमार मांडले
-
आरक्षक मडकम देवा
-
आरक्षक मडकम पांडू
-
आरक्षक मडकम हड़मा
-
आरक्षक बारसे हूंगा
-
आरक्षक रोशन गुप्ता
-
सहायक उप निरीक्षक (ASI) सूरज कुमार मरकाम
-
प्रधान आरक्षक माडवी सन्नू
-
कंपनी कमांडर करोड़ सिंह
-
आरक्षक पुरुषोत्तम देवांगन
शहीदों के परिजनों को भी मिलेगा सम्मान
-
शहीद रामू राम नाग की धर्मपत्नी – श्रीमती लक्ष्मी नाग
-
शहीद कुंजाम जोगा की धर्मपत्नी – श्रीमती कुंजाम देवे
-
शहीद वंजाम भीमां की धर्मपत्नी – श्रीमती वन्जाम सोमडी
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इन सभी को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पदक पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि शहीदों के परिवारों के प्रति राज्य की कृतज्ञता का भी प्रतीक होगा।
इस सम्मान समारोह को लेकर पुलिस विभाग और सम्मानित होने वाले परिवारों में गौरव और उत्साह का माहौल है।



