राजधानी रायपुर में चाकू की नोक पर लूट करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट की ये वारदात रेलवे स्टेशन के पास नाश्ता करने जा रहे एक ऑटो चालक से की गई थी। पीड़ित ने गंज थाने में मामला दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सोहन साहू ने पुलिस को बताया कि वह महासमुंद जिले के पटेवा गांव का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। वो 2 जुलाई 2023 को सोलर पैनल का सामान छोड़ने तेलघानी नाका के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में आया हुआ था। ऑटो से माल उतारने के बाद वो पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ नाश्ता करने निकला था, तभी रात 9 बजे के करीब एक व्यक्ति उसके पास आया और मोबाइल छीनने लगा।
जब ऑटो चालक ने उसे मोबाइल देने से मना किया, तो वह गालीगलौज और मारपीट पर उतर आया। इसके बाद आरोपी ने अपने जेब में रखे चाकू को निकालकर सोहन के गले में अड़ा दिया और उसके पास से फोन लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने गंज थाने में केस दर्ज कराया। इसके बाद गंज थाना पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने आरोपी डायमंड उर्फ दिनेश सोना को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का कान पकड़वाकर उससे लोगों से माफी मंगवाई। आरोपी का जुलूस भी निकाला गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद को डॉन बताकर स्थानीय लोगों को डराता-धमकाता था।
पुलिस ने कहा कि लूट की सूचना मिलते ही उन्होंने आसपास के CCTV फुटेज की जांच की, तो पता चला कि मोबाइल लूटने वाला आरोपी डायमंड उर्फ दिनेश सोना है। यह पहले भी लूट और मारपीट जैसे अपराधों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 35000 रुपए का लूटा हुआ मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी डायमंड गंज और फाफाडीह क्षेत्र का पुराना बदमाश है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।