Wednesday, December 31, 2025

मरवाही में अवैध धान कार्रवाई के दौरान हंगामा, SDM की रोकटोक में बाधा डालने वाला बोलेरो चालक गिरफ्तार

मरवाही|’ छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आ रहे अवैध धान के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मरवाही क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अवैध धान परिवहन रोकने की कोशिश के दौरान एक बोलेरो चालक ने एसडीएम की कार्रवाई में अड़ंगा डाल दिया।

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश से अवैध रूप से धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही थी। मरवाही एसडीएम को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई में खलल डालते हुए टीम को गुमराह करने की कोशिश की।

हालांकि प्रशासन की सतर्कता से बोलेरो चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान तस्करी के खिलाफ कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी और किसी भी तरह की बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -