सक्ती : बाराद्वार के पुराना तहसील के पास पिकअप की ठोकर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक देवेंद्र बरेठ मुक्ता का रहने वाला है, जो हर रोज की तरह आज भी घर से बाइक में वेल्डिंग काम करने के लिए बाराद्वार जा रहा था। इस दौरान बाराद्वार पुराना तहसील के पास एक पिकअप ने बाइक सवार को ठोकर मार दी।
पिकअप की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को सक्ती अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बाराद्वार पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है और साथ ही पिकअप को जब्त भी कर लिया है।