Saturday, February 22, 2025

रात में सो रहे मजदूरों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, नाबालिग समेत 5 की मौत

- Advertisement -

महाराष्ट्र के जालना में शनिवार को एक निर्माण स्थल के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बने श्रमिकों के अस्थायी शेड पर ट्रक से गिराई गई रेत के कारण उसमें सो रहे 5 मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई। उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा टिपर ट्रक लेकर वहां पहुंचा। उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरी रेत गिरा दी जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।

सूत्रों के अनुसार, रेत के भार से शेड ढह गया जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया। अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16), जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य 2 पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -