रायपुर में शनिवार को ठेला लगाने को लेकर 2 दुकानदारों में जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि, जमकर मारपीट भी हो गई। एक दुकानदार ने अपने 2 रिश्तेदारों के साथ दूसरे दुकानदार को जमकर पीटा। जिससे वह लहूलुहान हो गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह 6 बजे मेकाहारा अस्पताल के पास दोनों दुकानदार ठेला लगाने पहुंचे थे। शाकिर अली अपनी मां के साथ पान-सिगरेट का ठेला लगाता है। वहीं बाजू में जीतू साहू और तरुण साहू भी चाय का ठेला लगाते हैं। इसी दौरान जगह को लेकर दोनों में विवाद हुआ।

बीच सड़क ही कर दी पिटाई
पहले तो उनके बीच आपस में बहसबाजी और गाली गलौज होती रही। फिर जीतू और तरुण साहू ने अपने चाचा को भी फोन कर बुला लिया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर शाकिर अली पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले शाकिर को खींचकर सड़क पर घसीटा, फिर उसे उठाकर पटक दिया। इसके बाद उन्होंने उस पर खूब लात घुसे भी चलाएं।