*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता का पुत्र दीपक कुमार श्रीवास पिता राम जी श्रीवास उम्र 28 साल साकिन आमापाली मोहल्ला जैजैपुर थाना जैजैपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दो भाई एक बहन, 1.दीपक, 2. प्रकाश, 3. ज्योति है । ज्योति करीबन 2 वर्ष पूर्व मृत हो चुकी है। दोनो भाईयों का शादी नहीं हुआ है इसके पिता जी विगत 02 वर्ष पूर्व से लकवा ग्रसित है घर के खाट में सोया रहता है। इसकी मां घरेलू कार्य करती है। दिनांक 18.08.2024 को प्रार्थी जैजैपुर से कावर यात्रा पर चंद्रपुर महानदी से जल भरकर जैजैपुर के लिये निकले थे डभरा पहुंचे थे कि इसके गाव के एक व्यक्ति ने इसके पास आकर बताया कि जैजैपुर अस्पताल से फोन आया है तुम्हारी मां पुन्ना बाई को तुम्हारा घोटा भाई प्रकाश श्रीवास ने घर में बसुला से करीबन 01.30 बजे सिर में प्राणघातक हमला कर हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचाया है। जैजैपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है जल्दी आ जाओ कहने पर यह जैजैपुर अस्पताल आया। देखा इसकी मा पुन्ना बाई अस्पताल में भर्ती थी जिसके बाये कान, सिर के पीछे भाग में दो जगह काफी गहरा चोट था खून निकल रहा था ईलाज चल रहा था इसकी मा को पूछने पर ईशारा से बतायी लेकिन कुछ नहीं बोल सकी। प्रार्थी के कि रिपोर्ट दर्ज कर आहिता का मुलाहिजा कराया गया। जो डाक्टर साहब द्वारा आहिता को गंभीर चोंट लगने पर जिला अस्पताल जांजगीर रिफर कर सीटी स्केन कराने की राय दिये है। मामला गंभीर किस्म का होने से
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसके परिपालन में आरोपी की पता तलाश कर रहे थे कि आरोपी अपने घर में था जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मां को मेरा शादी कर दो बोलने पर उसकी मां के द्वारा तुम्हारा बड़ा भाई का पहले शादी करेंगे उसके बाद तुम्हारा शादी करेंगे कहने पर अपनी मां पुनना बाई श्रीवास को जान से मारने के नियत से बाउंसला से सिर में प्राण घातक हमला कर प्रहार करना स्वीकार किया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा घटित करना पाए जाने पर आरोपी प्रकाश श्रीवास पिता राम जी श्रीवास उम्र 28 साल साकिन आमापाली मोहल्ला जैजैपुर थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ.ग.) को दिनांक 18.08.20240 के 19:50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में , स.उ.नि. ताम्रकार, आर. शत्रुघ्न जांगड़े,संतोष मानिकपुरी, का सराहनीय योगदान रहा।