Tuesday, July 8, 2025

शहीद महेंद्र शर्मा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर का चतुर्थ दिवस विशेष परिचर्चा

शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम पंचायत कविआसना मे दिनांक 24.03.2025 से 30.03.2025 तक आयोजित है राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा दैनिक गतिविधि के अंतर्गत आज दिनांक 27.03.2025 प्रातः 5:00 बजे लक्ष्य गीत के साथ प्रभात फेरी व योग व्यायाम( सूर्य नमस्कार, कपाल भारती, प्राणायाम, अनुलोम -विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, वज्रासन एवं शवासन इत्यादि) से दिनचर्या की शुरुआत की गई। प्रातः 8:00 बजे से 12:30 बजे तक परियोजना कार्य ( चतुर्थ दिवस ) के अंतर्गत समस्त स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम कविआसना के मांझी पारा, ठाकुर बस्ती, प्राथमिक शाला परिसर एवं शिव मंदिर चौक की साफ सफाई कर स्वच्छता की जानकारी दी गई। इसका नेतृत्व महा दलनायक एवं दलनायिका क़ी अनुमति से समस्त समूहों के नेतृत्वकर्ताओ ने किया। साफ सफाई के साथ ही स्वयं सेवको द्वारा ग्रामीण सर्वे कार्यक्रम तथा ग्रामवासियो क़ी अनुमति से दीवारों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वछता एवं नैतिकता आधारित स्लोगन लेखन किया गया।


राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत दैनिक बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसका विषय रहा -मशरूम उत्पादन तकनीक। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप मे डॉक्टर प्रहलाद नेताम (क़ृषि महाविद्यालय जगदलपुर )एन. एस. एस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीवन कुमार, एन. एस. एस. शिविर प्रभारी – डॉक्टर भुनेश्वर साहू, डॉक्टर सोहन कुमार मिश्रा, डॉक्टर दुर्गेश डिक्सेना,डॉक्टर रेखा जीवनानी, बहोरन लाल सूर्यवंशी , संतोष झा , महादलनायक -भुवन सिन्हा, महादालनायिका -सुमन राठौर, समूह नेतृत्वकर्ता -श्वेता डहरिया, भूमिका मौर्य, प्रदुमन पदमे, टिकेश्वर साहू, मोबीन खान, डमरूधर कश्यप, काजल रानी राठौर, प्रवीण कुमार एवं समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
बौद्धिक परिचर्चा का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन एवं अतिथि परिचय हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीवन कुमार को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए मुख्य वक्ता द्वारा अनेक जानकारियां दी गई जैसे प्रयोग के माध्यम से मशरूम की फसल की जानकारी, कम उत्पादन में अधिक लाभ, मशरूम के शारीरिक फायदे, पोषण आहार युक्त भोजन की जानकारी, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु दिनचर्या तथा बीएमआई परीक्षण किया गया।

उपरोक्त संपूर्ण चर्चा के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा मशरूम उत्पादन तकनीक विषय संबंधी स्वयं सेवकों द्वारा प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर डॉ. प्रह्लाद नेताम ने उत्साहपूर्वक दिया। अंकित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम समापन हुआ।
बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम के पश्चात खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने आनंदपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस बीच कुछ ग्रामवासी भी परिसर में उपस्थित होकर खेल का आनंद उठा रहे थे।
दिनचर्या के अंतिम कड़ी में संध्या 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित हुआ जिसमें आज ग्रामीणों द्वारा रामायण भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया और भक्ति भावपूर्ण वातावरण बनाया गया। उपरोक्त अनुसार आज एनएसएस शिविर का चतुर्थ दिवस सुखद व आनंदमय रहा।

भुवनेश्वर कश्यप की खास रिपोर्ट

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -