Wednesday, October 29, 2025

SPG Raipur : नवा रायपुर पहुंचे SPG जवान, किया स्थल का निरीक्षण

रायपुर, 29 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंच रहे हैं। वे राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा लगभग सात घंटे का होगा, जिसके मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।

वायुसेना का मान बढ़ाया: राष्ट्रपति मुर्मु राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय राष्ट्रपति

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम सोमवार को रायपुर पहुंच चुकी है। टीम ने नवा रायपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा घेरा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ पुलिस और एसपीजी के बीच निरंतर समन्वय बैठकें चल रही हैं ताकि प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा में कोई चूक न हो। रायपुर, नवा रायपुर और एयरपोर्ट रोड पर पुलिस, एसपीजी और अर्धसैनिक बलों की विशेष तैनाती की जा रही है।

राज्य सरकार ने कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों के लिए भी ट्रैफिक और सुरक्षा गाइडलाइन जारी की है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कई मार्गों पर यातायात में अस्थायी परिवर्तन किए जाएंगे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -