Friday, October 24, 2025

अफसरों को मंत्री ने कहा, अवैध शराब बिक्री बंद नहीं हुई तो हम आपको बंद करा देंगे

रायपुर : समाधान शिविर में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भाषण का वीडियो फैला है। इसमें राजस्व मंत्री आबकारी, और पुलिस के विभाग के लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग के खिलाफ जगह-जगह बिक्री शिकायतें आ रही है, ये सब बंद कर दें,नहीं तो हम आपको बंद कर देंगे।

तिल्दा के समाधान शिविर के वीडियो में मंच से ही राजस्व मंत्री वर्मा पुलिस और आबकारी विभाग पर नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं।‌ वर्मा ने कहा कि दो पैसे के चक्कर में किसी के भविष्य को बर्बाद नहीं करना है। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकना, शराब, अवैध काम को रोकना,कुली-कबाड़ी वालों पर कार्रवाई करना प्राथमिकता के काम हैं। जितने भी आवेदन मिले हैं,उसका निराकरण होना चाहिए।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -