Thursday, September 19, 2024

Chhattisgarh : सूने मकान में लाखों की चोरी, कैश और जेवरात पार

- Advertisement -

भिलाई : दुर्ग जिला मुख्यालय में मोहन नगर थाना अंतर्गत वार्ड 16 क्वार्टर ए 30 का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर के सभी लोग बाहर गए थे। सूना मकान होने का फायदा उठाकर चोरों ने वहां घुसकर इतमिनान से चोरी की।

मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मनोज प्रसाद ने उसके घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। एक टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। मौका मुआयना करने पर पता चला कि चोर घर के साइड में लगे दरवाजे का ताला को तोड़कर अंदर घुसे थे। जब चोरी हुई उस समय घर पर कोई नहीं था।

मनोज प्रसाद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वो प्राइवेट नौकरी करता है। 29 जुलाई की दोपहर 3 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर देवघर बोल बम यात्रा पर गया हुआ था। 6 अगस्त की रात 11 बजे वह अपने घर वापस आया तो देखा कि घर के साइड वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो तीनों बेडरूम का ताला टूटा हुआ था। बेडरूम में रखी अलमारी का ताला को तोड़कर अज्ञात आरोपी वहां से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -