Thursday, September 19, 2024

चाकू दिखाकर डराया धमकाया, आरोपी की हुई तत्काल गिरफ्तारी

- Advertisement -
धमतरी । चाकू दिखा कर आने जाने वालों को डरा धमका रहे आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जो नीला रंग के शर्ट व स्लेटी रंग के पेंट पहना है जिसकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है बिलई माता मंदिर के पीछे गौशाला के पास आम जगह पर अपने हाथ में एक लोहे धारदार बटंची चाकु हथियार लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डारा धमका रहा है की सूचना पर तत्काल हमराह स्टॉफ के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर गवाहों के घटना स्थल बिलाई माता मंदिर के पीछे गौशाला के पास गये देखे एक व्यक्ति जो नीला रंग के शर्ट व स्लेटी रंग के पेंट पहना है जिसकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष है अपने हाथ में एक लोहे धातु का धारदार बटची चाकु हथियार लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस एवं गवाहों के द्वारा घेरा बंदी कर उस व्यक्ति को पकड़कर उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर वह अपना नाम मनीष कुमार साहू उर्फ मनी रोकड़ा पिता चेतन लाल साहू उम्र 23 वर्ष देवांगन चौक हटकेशर वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी का निवासी बताया जिसके कब्जे से एक लोहे धातु का धारदार बटंची चाकू हथियार को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी मनीष साहू उर्फ मनी रोकड़ा के द्वारा सदर अपराध का घटित करना तथा पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी मेंअप० क्र० 303/24 धारा :- 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -