Wednesday, December 4, 2024

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को रोमांचक बनाने इस बार होगी कुश्ती और रस्सीकूद, खेले जाएंगे 16 तरह के खेल

- Advertisement -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष शुरू की गई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को काफी लोकप्रियता मिली. इसको देखते हुए इस बार हरेली तिहार के दिन शुरू होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 को और भी रोमांचक बनाने के लिए एकल श्रेणी में दो नए खेल रस्सीकूद और कुश्ती को भी शामिल किया गया है. इस बार 16 तरह के खेलों में स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिसमें ग्रुप और एकल श्रेणी में छत्तीसगढ़िया लोक-संस्कृति में रचे-बसे 8-8 तरह के खेलों को शामिल किया गया है.

बता दें कि, लगभग 2 महीने 10 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 27 सितंबर को होगा. पारंपरिक खेलों के इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग बड़े उत्साह से भाग लेते हैं. खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इन खेलों के लिए नियमावली बनाई है. इस बार के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल रस्सीकूद और कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बनाए गए नियमों के बारे में जानते हैं.

रस्सी कूद

इस खेल मे खिलाड़ी के दोनों पैर जुड़े रहेंगे.दोनों पैर का जम्प एक साथ होगा. खिलाड़ी को निर्धारित बॉक्स में ही जम्प करना होगा. रस्सी के दोनों छोर को हाथों की सहायता से कमर की उंचाई पर पकड़ना होगा.कलाई और कोहनी की सहायता से रस्सी कूदना होगा. कंधे का उपयोग अनुचित होगा. खिलाड़ी अपने स्थान पर जम्प करते हुए रस्सी को शरीर के सामने की ओर से पीछे से घुमाते हुए सिर के ऊपर से पैर तक आने पर एक जम्प गिना जाएगा. खिलाड़ी के शरीर का कोई भी हिस्सा या रस्सी का भाग यदि मार्किंग टेप को छूता है तो, खिलाड़ी खेल से बाहर माना जाएगा. प्रथम और द्वितीय स्थान पर टाई की स्थिति में संयुक्त विजेता घोषित किए जाएंगे और तृतीय स्थान पर टाई की स्थिति में अतिरिक्त एक मिनट का समय जम्प करने के लिए दिया जाएगा. उस समय में ज्यादा जम्प करने वाला खिलाड़ी तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया जाएगा. इस खेल की समय-सीमा 15 मिनट तक रखी गई है. मैदान का आकार 6 बाई 6 फीट होगा. निर्णायकों की संख्या 3 होगी.

कुश्ती

इस खेल में महिला एवं पुरूष वर्ग में अलग-अलग 5 वेट केटेगरी निर्धारित की गई है. जिसमें महिला वर्ग में 40 किलोग्राम तक, 41 से 50 किलोग्राम तक, 51 से 60 किलोग्राम तक, 61 से 70 किलोग्राम तक और 70 किलोग्राम से ऊपर तक की वेट केटेगरी रखी गई है. इसी तरह पुरूष वर्ग में 50 किलोग्राम तक, 51 से 60 किलोग्राम तक, 61 से 70 किलोग्राम तक, 71 से 80 किलोग्राम तक और 80 किलोग्राम से ऊपर तक की वेट केटेगरी निर्धारित की गई है. कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बनाए गए नियानुसार मैच 03 मिनट के दो अंतराल में होगा एवं अंतराल में 30 सेकंड का विराम मिलेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के नियम, फाउल भारतीय कुश्ती संघ के अनुरूप होंगे. इसमें निर्णायकों की संख्या 06 होगी. निर्णायकों द्वारा नियमानुसार घोषित खिलाड़ी विजेता माना जाएगा.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -