Tuesday, July 8, 2025

छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते के अंदर दो बैंकों में धावा, चोरों ने अब इस बैंक को बनाया निशाना

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में इन दिनों बैंक में चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में फिर सेंधमारी की खबर सामने आई है। बता दें कि 1 हफ्ते में दूसरी बार चोरी का प्रयास किया गया है। इससे पहले चोरोंने 11 सितम्बर को भी चोरी का प्रयास किया था, लेकिन उस पर सफल नहीं हो पाए।

यह पूरा मामला छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक संबलपुर का है, जहां चोरों ने निशाना बनाया था। फिलहाल चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर नांदघाट पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि इससे पहले रायगढ़ में चाकू की नोक पर 5 करोड़ 62 लाख कीमत की कैश और ज्वेलरी की लूट की थी। सुबह आठ बजे बैंक खुलते ही इन लोगों ने हमला बोला था और तीन एयर बैग में लूट की रकम और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे। हालांकि की इन आरोपियों को पुलिस ने बेहद कम समय में ही अपनी गिरफ्त में ले लिया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -