Tuesday, September 17, 2024

एक ही गांव में दो दर्दनाक हादसे, मासूम बच्ची की तालाब में तो एक महिला की नदी में डूबने से मौत

- Advertisement -

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के चेरा गांव में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में एक मासूम बच्ची और एक महिला की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पहली घटना में एक मासूम बच्ची की घर के पास स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में एक महिला नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गई और उसकी भी मौत हो गई.

दो वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत

चेरा गांव के निवासी बाबूलाल पंडो की दो वर्षीय बच्ची उर्मिला पंडो की तालाब में डूबने से मौत हो गई. शनिवार सुबह बच्ची के माता-पिता खेत में काम करने गए थे. जब बच्ची सुबह 7 बजे सोकर उठी, तो वह घर के समीप स्थित तालाब के पास चली गई. दुर्भाग्यवश, तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. इस दुखद घटना का पता तब चला, जब बच्ची की मां खेत से वापस लौटी और उसने अपनी बच्ची का शव पानी में तैरता हुआ देखा. इस हृदयविदारक दृश्य से पूरे गांव में मातम छा गया.

महिला की नदी में बहने से मौत

दोनों घटनाओं में पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. इन दुखद घटनाओं ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है. हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है वे पंडो जनजाति के बताए जा रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -