Thursday, August 7, 2025

पॉवर कंपनी के वित्त प्रबंधन में बढ़ाया जाये एआई का उपयोग

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज डंगनिया मुख्यालय में “एआई फॉर फाइनेंस एक्जीक्यूटिव “विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पॉवर कंपनी में ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस‘‘ का उपयोग बढ़ाने के लिए वित्तीय अधिकारियों को दक्ष, जागरूक और स्वप्रेरित होना चाहिए ताकि नये जमाने के नये आवश्यकताओं का लाभ वित्त प्रबंधन में भली भांति मिल सकें। उक्त आशय के विचार एमडी(जेनको) श्री एसके कटियार ने आज की कार्यशाला में व्यक्त किए।
इस अवसर पर एमडी(ट्रांस्को) श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि नई परियोजनाओं में एआई के उपयोग से बेहतर शोध किये जा सकते हैं । वित्तीय प्रबंधन को कारगर बनाया जा सकता है और जटिल प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा सकता हैं।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री करण गुप्ता ने एआई के उपयोग के लिये विभिन्न माध्यमों और प्रक्रियाओं के बारे में बताया । वित्तीय प्रबंधन के लिए पूर्वानुमान- विश्लेषण, डेटा संकलन, प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं के लिए वैश्विक मापदंडों व स्थानीय जरूरतों आदि विषयों सटीक डेटा संग्रह व विश्लेषण पर पॉवर पांइंट के माध्यम से प्रस्तुति दी।
कार्यशाला में उपस्थित वित्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में इस टूल के उपयोग और चुनौतियों पर चर्चा की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री एमएस चौहान, श्री संदीप मोदी, जीएम श्रीमती नंदिनी भट्टाचार्य, एजीएम श्री मुकेश कश्यप, डीजीएम श्री अनूप सेलेट, श्रीमती अनिमा मेरी खलको, श्रीमती स्वाति तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक(जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र ने किया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -