Vijay Mallya , नई दिल्ली। देश के चर्चित आर्थिक अपराधियों में शामिल विजय माल्या और ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ललित मोदी खुद को और विजय माल्या को भारत के “दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो विजय माल्या के जन्मदिन का बताया जा रहा है, जिसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था।
जन्मदिन पार्टी का वीडियो बना विवाद की वजह
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेश में आयोजित एक निजी पार्टी के दौरान ललित मोदी हंसी-मजाक के अंदाज में विजय माल्या का परिचय कराते हुए कहते हैं कि वे दोनों भारत के सबसे बड़े भगोड़े हैं। वीडियो में मौजूद मेहमानों की तालियों और ठहाकों के बीच यह टिप्पणी की गई, जिसे लेकर अब देश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
आर्थिक अपराधी घोषित हैं दोनों
गौरतलब है कि विजय माल्या और ललित मोदी दोनों को भारत में आर्थिक अपराधी (Economic Offender) घोषित किया जा चुका है। विजय माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले का आरोप है, जबकि ललित मोदी पर आईपीएल घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। दोनों ही लंबे समय से विदेश में रह रहे हैं और भारतीय जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर हैं।
मुंबई हाईकोर्ट का सख्त सवाल
इसी बीच, विजय माल्या से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान मुंबई हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए सवाल उठाया कि “विजय माल्या आखिर भारत कब लौटेंगे?” कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद वायरल वीडियो ने मामले को और ज्यादा संवेदनशील बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब अदालतें और जांच एजेंसियां उनकी वापसी का इंतजार कर रही हैं, तब वे विदेश में खुलेआम जश्न कैसे मना रहे हैं।



