कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों और 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 03 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी भी जब्त की गई है।
घटना 20 नवंबर की रात की है, जब कुछ युवकों ने प्रार्थी सागर यादव के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और उसकी बाइक तोड़ दी थी। मामले में थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एसडीओपी और थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
मुख्य आरोपी:
पृथ्वी दास महंत, कार्तिक दास, तुषार साहू, जतिन कुमार, साहिल दास, राहुल दास, गजानंद यादव व एक नाबालिग शामिल।

