Friday, January 2, 2026

कृष्णा हुण्डई में श्री विश्वकर्मा पूजा धूम-धाम से सम्पन्न 40 स्टाॅफ हुए सम्मानित

कोरबा के एक मात्र हुण्डई कार के अधिकृत विक्रेता कृष्णा हुण्डई में दिनाॅक 17 सितम्बर 2022 दिन मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
विदित हो कि महान् शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा जी को विश्व के निर्माता का देवता माना जाता है एवं एैसी मान्यता है कि भगवान श्री विश्वकर्मा जी में अद्भुत शक्ति थी जो एक ही रात्रि में मंदिर इत्यादि का निर्माण कर देते थे तथा हजारो वर्ष पूर्व उनके द्वारा बनाये गये मंदिर आज भी सुरक्षित है। विश्व निर्माता होने के कारण इस दिन देश भर के छोटे से छोटे संस्थानों से लेकर बडे़ से बड़े कल कारखानों एवं उद्योगों में कार्यरत मजदूरों के द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है एवं इस दिन मजदूर अपने अपने कार्ययाता औजारों इत्यादि की पूजा करते है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -