कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत देसी–अंग्रेजी शराब भट्टी के पास बने आहते में सोमवार सुबह एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कृष्ण कुमार निराला (55 वर्ष) के रूप में हुई है। वे एसईसीएल के कर्मी थे और ऊर्जा नगर कॉलोनी, दीपका के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कृष्ण कुमार निराला सोमवार को सुबह करीब 11 से 12 बजे के बीच शराब लेकर भट्टी परिसर स्थित आहते में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शराब का सेवन किया। कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने शराब तो पी थी, लेकिन मौत का स्पष्ट कारण समझ में नहीं आ रहा है, जिससे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



