ब्रेकिंग न्यूज़ : देखिए वीडियो
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में आज नक्सल मोर्चे पर बड़ा बदलाव देखने को मिला। कुल 208 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में कई महिला नक्सली भी शामिल हैं।
आत्मसमर्पण के दौरान 153 हथियार पुलिस के सुपुर्द किए गए। इस ऐतिहासिक कदम के साथ अबूझमाड़ क्षेत्र को नक्सल मुक्त घोषित करने की दिशा में बड़ा कदम उठ गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस आत्मसमर्पण के बाद उत्तर बस्तर पूरी तरह से लाल आतंक से मुक्त हो जाएगा। अब केवल दक्षिण बस्तर में नक्सलियों की सक्रियता शेष रह गई है।
राज्य सरकार ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति का लाभ देने की घोषणा की है। इसे नक्सल समस्या के समाधान की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।