Saturday, October 25, 2025

भाई दूज भाई और बहन का पवित्र रिश्ता उमा रमा प्रेमा अग्रवाल ऐरन परिवार चांपा

भाई दूज के टीके को माथे पर लगा लेना बुलंदी सूरज जैसी चांद से सुकून पा लेना मेरी भूली बिसरी यादों को अपने मन में समा लेना सदा सलामत रहे तू जग में इस बहन की दिल से दुआ लेना भाई दूज बरपाली चौक डागा कॉलोनी निवासी स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल ( रोशन हार्डवेयर स्टोर्स ) के संचालक कमला देवी अग्रवाल की ( बेटियां ) अपने सभी ( भाइयों ) राजकुमार पवन विजय संजय अजय पंकज के लिए कहती हुई शानदार ( कविता )

चांपा ! खुशियों का यह प्यारा त्यौंहार भैया दूज का है आगमन इस बार

बहनों का दिल होता है बेहद खुश अपने भैया के साथ उनका रिश्ता है विशेष

प्यार के साथ खेलते वक्त वह बचपन की मिसाल बनते हैं हमें याद

आपके बिना कुछ अधूरा सा लगे आपके साथ हमें हर परिस्थिति में ताकत मिले

भैया दूज के इस पवित्र अवसर पर हमारी बहनों को बढ़ाता है यह प्यार

भैया के साथ उनका संबंध है अनमोल भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं हमारी ओर से प्यार से बोल प्यार से बोल भाई दूज भाई दूज!!

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -