कोरबा:– सीनियर वर्ग सहित अंडर 23 व अंडर 19 वर्ग के खिलाडियों का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के कैलेंडर-अनुसार, कोरबा डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लाल मैदान स्टेडियम दर्री कोरबा किया जाएगा।
क्रिकेट कैलेंडर 2025- 26 अंतर्गत सीनियर वर्ग , अंडर 23 और अंडर 19 वर्ग में खिलाडियों का चयन 07 सितम्बर 2025 को सुबह 8.30 से 12:00 बजे लाल मैदान क्रिकेट स्टेडियम एचटीपीपी दर्री में किया जायेगा l चयनित खिलाड़ी क्रिकेट बोर्ड- बीसीसीआई, सीएससीएस एवं केडीसीए के टूर्नामेंट, ट्रेनिंग कैम्प तथा सिलेक्शन मैच में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगें lट्रायल्स से संभावित खिलाडियों का चयन चयनकर्ताओं तथा छ.ग. क्रिकेट बोर्ड आब्जर्वर के देख रेख में किया जायेगा l
प्रदेश क्रिकेट संघ से पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला केडीसीए से विशेष पर्यवेक्षक मोती पटेल,चयनकर्ता विशाल दुबे,भूपेंद्र भूषण,मो.वसीम,अजय राय उपस्थित रहेंगे साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेशमणि तिवारी, कोषाध्यक्ष छत लाल यादव,सह सचिव जीत सिंह सहित वरिष्ठ खिलाड़ी रतन भारिया, बलबीर सिंह,प्रेम साहू उपस्थित रहेंगे।सभी वर्ग के खिलाडियों का चयन उनके क्रिकेट कौशल – बैटिंग, बोलिंग एवं विकेट कीपिंग, तथा फील्डिंग एवं फिजिकल टेस्ट के आधार पर लिया जायेगा l अंतिम 20 सदस्यी जिला टीम का चयन – सिलेक्शन मैच के आधार पर किया जायेगा lअहर्ताएं ट्रायल्स में भाग लेने हेतू – अंडर 19 खिलाडियों का कट ऑफ़ डेट 01/9/2007, अंडर 23 के लिए कर ऑफ डेट 01/09/2003 के
ख़िलाड़ी भाग ले सकतें है l चयन की आवश्यकता – रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं शुल्क, डिजिटल / मैन्युअल जन्म प्रमाण फोटोकॉपी,स्कूल मार्कशीट विगत 6 साल, बैंक पासबुक, पैन कार्ड की फोटोकॉपी, नवीन पासपोर्ट कलर फोटो l अन्य जिला से ट्रान्सफर खिलाडियों का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट क्रिकेट गणवेश व् किट के साथ उपस्थित होवें l
- Advertisement -
- Advertisement -