कोरबा। बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार को सुबह कोरबा पहुंचे और उन्होंने लालूराम कालोनी टीपी नगर स्थित सराफा व्यवसायी स्व. गोपाल राय सोनी के निवास का दौरा किया। रविवार रात को दो नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर व्यवसायी की हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। आईजी डॉ. शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और अपराधियों की तलाश में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारियों के लिए काम कर रही हैं। आईजी ने आश्वस्त किया कि फरार अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस प्रशासन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह से सक्रिय है।