सीमा हैदर की जांच में UP पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, यानी ATS की एंट्री भी हो गई। 17 जुलाई को UP-ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से सीमा और उसके कथित पति सचिन को हिरासत में ले लिया। दोनों से 6 घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की। भारत में सीमा पर शक बढ़ता जा रहा है, तो पाकिस्तान के सिंध में सीमा से गुस्साए डाकू हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं।
UP पुलिस, ATS और IB, सीमा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शन की जांच कर रही हैं। सीमा के फोन कॉल डिटेल, पाकिस्तान से दुबई, फिर काठमांडू और वहां से ग्रेटर नोएडा तक पहुंचने की स्टोरी को वेरीफाई किया जा रहा है।
पूरी जांच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल सबसे ज्यादा शक के घेरे में हैं। IB को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर का भाई पाकिस्तानी सेना में है। चाचा भी सेना में सूबेदार हैं। पहले सीमा ने कहा था कि उसका भाई सेना में नहीं है, बल्कि भर्ती की तैयारी कर रहा है।
उधर, भास्कर की पड़ताल में सामने आया है कि पहली बार सीमा की गिरफ्तारी के 14 दिन बाद भी UP पुलिस उसके मोबाइल फोरेंसिक लैब नहीं भेज पाई है।