न्यूज़ जांजगीर-चांपा । महाकाली संगठन के तत्वाधान में तांत्रिकाचार्य ब्रह्मलीन चंद्रिका गुरुजी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर 4 जनवरी 2025 शनिवार के दिन दक्षिणेश्वर महाकाली आश्रम जांजगीर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सभी रक्त दाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । चंद्रिका गुरुजी अपने निजी जीवन की परवाह किए बिना जीवनपर्यंत परोपकार की भावना के साथ सदैव जनसेवा में अग्रसर रहे । इन्हीं प्रेरणाओं के साथ गुरुजी के सुपुत्र एवं महाकाली संगठन के संरक्षक सनत गुरुदेव के मार्गदर्शन में शिविर का सफल आयोजन महाकाली संगठन के संस्थापक एवं संगठन प्रमुख डॉ. सार्थक राठौर जी , प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पुरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र देवांगन,प्रदेश महामंत्री सीमांक राठौर, जिलाध्यक्ष लेखराम देवांगन , उपाध्यक्ष युगल केडिया, जिलामंत्री सिद्धार्थ राठौर, पारस राठौर,संकल्प राठौर, अनुपम नामदेव,राम राठौर, प्रवीण राठौर ,प्रतीक राठौर,नितेश , निखिल , नितेश प्रांशु और सभी सदस्यों ने मिलकर सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया । जिसमें अतिथि के रूप में विधायक व्यास नारायण कश्यप , जिले के यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी ,जिला हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. आलोक मंगलम , नपाध्यक्ष जांजगीर भगवान दास गढ़ेवाल , कोर्स स्क्वायर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शक्ति साहू जी, संतोष गुप्ता, रमेश पैगवार,शत्रुघ्न दास महंत जी, भाजपा नेत्री मंजूषा पाटले, साहित्यकार शशिभूषण सोनी, परमेश्वर राठौर, रामविलास राठौर, प्रिंस शर्मा,राजू शर्मा ,दिनेश चंद्र,लोकेश राठौर उपस्थित रहे । रक्त दाता गुरुजी के सुपुत्र अवधेश राठौर ,अखिलेश राठौर, पारुल, योगिता, शर्मिष्ठा, आराध्य, नीलकमल राय, अंकित अग्रवाल,किशन वर्मा सहित 90 लोगों रक्तदान किया । ब्लड बैंक टीम से पवन यादव, प्रदीप साहू,सुनील गर्ग का कार्य सराहनीय रहा । महाकाली संगठन के संरक्षक दक्षिणेश्वर मां काली आश्रम के प्रमुख सनत गुरुजी ने सभी अतिथियों एवं रक्त दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
- Advertisement -