Friday, March 14, 2025

CG Crime : नाबालिग ने दोस्त की चाकू मारकर कर दी हत्या, पेट के अंदर ही रहा चाकू का आधा हिस्सा..

कसडोल/पलारी : जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना अब आम हो गया है, लोगों में कानून का भय कम होता नजर आ रहा है, मामला देर रात का है, आपको बता दे कि कसडोल थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी में राजेश कुमार निर्मलकर 22 साल की गांव के ही उसका नाबालिग दोस्त ने चाकू मारकर हत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवक का आरोप है कि उसकी छोटी बहन से राजेश छेड़छाड़ करता था।

उसे बहन से दूर रहने और छेड़छाड़ करने से मना करता था मगर वह नहीं मानता था। सोमवार की रात गांव के मैदान में राजेश को नाबालिग ने मैदान में बुलाया। रोज की तरह दोस्त के बुलावे में राजेश जब वहां पहुंचा तो नाबालिग दोस्त आग बबूला हो गया और पूर्व प्लानिंग के तहत चाकू लिए खड़ा था। राजेश कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने उसपर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। राजेश को गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कसडोल पुलिस ने आरोपी को अपनी अभिरक्षा ले लिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवकों को रोज उसका बेटा खिलाता ,पिलाता था मगर कुछ दिनों से बेटे के पास पैसा नहीं था और वो उसे खिला पिला नहीं रहा था जिससे वे नाराज होकर हमारे बेटे को चाकू मार कर हत्या कर दिया।

वही शव को अस्पताल में रखा गया है, घटना की सूचना के बाद रात में पलारी पुलिस अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार से पूछताछ कर मर्ग कायम कर लिया है।वही देर रात संवेदनशील कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, आरक्षक प्रताप सिंह बंजारे एवं मृत्युंजय महिलांगे भी अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रहें थे, इधर डॉक्टर बी एस ध्रुव ने बताया कि पेट में चाकू लगने से अंतड़ी बाहर आ गया था और अंदर गहरा चोट होने से अत्यधिक खून बह गया था जिससे युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वास्तविक कारण पीएम के बाद ही पता चल पाएगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -