बिलासपुर जिले के बिल्हा में महिला से छेड़छाड़ और हत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनकी सरगर्मी से तलाश की और दोनों को पकड़ लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 जुलाई की रात बिल्हा में प्रकाश रजक (32) और संजू यादव (22) ने पुरानी रंजिश को लेकर पीड़िता के मां को बेइज्जत करने के नियत से उनका हाथ पकड़कर उनके साथ छेड़छाड़ की। वहीं पिता को ईंट और डंडे से गम्भीर चोटें पहुंचाई।
वारदात में इस्तेमाल हथियार जब्त
घटना की रिपोर्ट होने पर सीएसपी चकरभाठा निमितेश सिंह ने आरोपियों को पकड़ने तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल से वारदात में इस्तेमाल मोसा, डंडा, बांस जब्त किया।
दोनों को भेजा गया जेल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रकाश रजक और संजू यादव ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। जिस पर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।