छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 27 जुलाई से शुरू हो गया है। वहीं सारंगढ़ में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, यहां कब्बडी के दौरान दो खिलाड़ियों के सिर पर चोट आ गई। इस दौरान खेल मैदान में किसी भी प्रकार के उपचार की व्यवस्था नहीं है। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के खजरी गांव की घटना है। जहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान दो खिलाड़ियों के सिर पर चोट आ गई। वे मैदान पर ही घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।