Tuesday, January 14, 2025

कटघोरा व हरदी बाजार रजिस्ट्रार,पूर्व पार्षद, बड़े बिजनेसमैन के घर ईडी और आईटी की दबिश

- Advertisement -

कोरबा। जिले में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, वही स्टेशन रोड निवासी नगर निगम कोरबा के पूर्व पार्षद और व्यवसायी शिव अग्रवाल के यहां सुबह 5 बजे ही ईडी की टीम ने दस्तक दी, घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक टीम ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में एकत्रित कर जांच करना शुरू कर दिया। वही सूत्रों की माने तो शिव अग्रवाल के यहां मिला तो कुछ नहीं लेकिन उनका पूरा परिवार ईडी की छापेमारी से परेशान जरूर हो गया। लगभग 5 घंटे तक माथापच्ची करने के पश्चात ईडी की टीम खाली हाथ वापस लौट गई। उधर एक और टीम ने किराना गल्ला व्यवसाई रूड़ मल अग्रवाल के घर और दुकान में छापा मारा है,टीम के साथ आए सशस्त्र बल के जवान घर के बाहर निगरानी करते देखे गए. रुड़ मल अग्रवाल के यहां क्या मिला इसकी जानकारी की प्रतीक्षा है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कटघोरा और हरदी बाजार क्षेत्र के रजिस्टर ऑफिस में छापा पढ़ने की जानकारी मिल रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -