Wednesday, October 16, 2024

क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप, पांच दिनों में 5 खिलाड़ियों ने लिया रिटायरमेंट; 3 एक ही टीम का थे हिस्सा

- Advertisement -

क्रिकेट वर्ल्ड में साल 2023 में काफी एक्शन हो चुका है और काफी एक्शन सेकेंड हाफ में होने वाला है। इसमें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं। पर उससे पहले पिछले पांच दिनों में क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। 31 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक दुनिया के पांच खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि उसमें से तीन बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने इंग्लिश टीम के लिए वर्ल्ड कप जीता है।

कौन हैं वो 5 खिलाड़ी?

इस सिलसिले की शुरुआत हुई थी एशेज 2023 के पांचवें टेस्ट से जहां 31 जुलाई को स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली ने रिटायरमेंट का ऐलान किया। हालांकि, मोईन अभी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते रहेंगे लेकिन ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को फिलहाल अलविदा कहे दिया है। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए 604 टेस्ट विकेट, 178 वनडे विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पहले ही ले लिया था लेकिन एशेज में उनकी वापसी हुई पर इसके तुरंत बाद उन्होंने फिर से रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया। मोईन ने इंग्लिश टीम के लिए 68 टेस्ट मैच खेलते हुए 3094 रन बनाए। वहीं 204 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए। इन दोनों खिलाड़ियों के जाने से इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया।

इस भारतीय खिलाड़ी ने भी लिया संन्यास

वेस्ट बंगाल के खेल मंत्री और भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेलने वाले मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया। मनोज तिवारी ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2015 के बाद से वह टीम से बाहर हैं। वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 2011 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.56 के औसत से 9908 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। वहीं नाबाद 303 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। तिवारी ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली बंगाल की टीम की कप्तानी की थी। जहां टीम सौराष्ट्र से हारकर उपविजेता रही। तिवारी ने 169 लिस्ट ए गेम्स में 5581 रन और 183 टी20 गेम्स में 3436 रन भी बनाए। वह आईपीएल 2012 का खिताब जीतने वाली केकेआर की टीम का भी हिस्सा थे।

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने सभी को चौंकाया

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के एक और विश्व चैंपियन खिलाड़ी ने 4 अगस्त को संन्यास लिया और सभी को हैरान कर दिया। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए कमाल करने वाले एलेक्स हेल्स ने रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया। हेल्स ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। साल 2011 में इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने के बाद हेल्स इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैचों में 573 रन, 70 वनडे मैचों में 2419 रन और 75 टी20 मैचों में 2074 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 7 शतक भी लगाए।

एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी का बड़ा ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट में 2014 में नेपाल के लिए डेब्यू करने वाले ज्ञानेंद्र मल्ला ने अपने नौ साल के करियर के दौरान 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले। इस 32 साल के खिलाड़ी ने वनडे में सात अर्धशतकों के साथ 876 रन बनाए, जबकि टी20 में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 883 रन बनाए। आपको बता दें कि नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया और टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे एशिया कप में हिस्सा भी लेगी। उससे पहले इस खिलाड़ी का रिटायरमेंट टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। उन्होंने 10 वनडे मैचों में नेपाल की कप्तानी संभाली, जिसमें से टीम को 6 में जीत मिली। वहीं, टी20 में टीम उनकी कप्तानी में 12 में से 9 मुकाबले जीतने में सफल रही। वह नेपाल के लिए वनडे में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी थे। उन्होंने 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ देश के पहले मैच में यह कारनामा किया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -