बिलासपुर : मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले में पकड़े गए आदतन बदमाश दिलीप बंजारे का एक और कारनामा सामने आया है। शनिवार को आरोपित का जन्मदिन था। उसने पार्टी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर शेयर किया है। इसके साथ ही उसने पुलिस वैन में बैठकर सिगरेट पीते हुए वीडियो को भी अपलोड किया है।
वीडियो में कई पुलिसकर्मी भी नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा उसके साथी भी पुलिस वैन के आसपास मौजूद हैं। पकड़े जाने के पहले उसने मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया था, लेकिन पुलिस वैन में बैठकर सिगरेट पीते हुए वीडियो दोपहर तक चलता रहा।
सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाला दिलीप बंजारे आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में कई मामले दर्ज हैं। बदमाश ने कुछ दिन पहले अपने होटल में युवकों को बंधक बना लिया था। उसने चेन, लोहे के पाइप और बेल्ट से उनकी पिटाई की। मारपीट का वीडियो बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम आइडी से वायरल कर दिया है। इंस्टाग्राम आइडी पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह शहर में तेजी से प्रसारित होने लगा। इधर वीडियो की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को भी लग गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर उसे पकड़ लिया है। युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वीडियो को इंस्टाग्राम आइडी से हटा दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।