Thursday, October 10, 2024

देश भर में शुरू होगा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, 7500 कलशों में देशभर से दिल्ली आएगी गांव की माटी

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को घोषणा की कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा।

आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 103वें एपिसोड में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “हर जगह ‘अमृत मोहत्सव’ की गूंज है और 15 अगस्त पास है तो देश में एक और बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू होगा।

अमृत कलश यात्रा

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के दौरान अमृत कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के विभिन्न कोनों और गांवों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। इन 7,500 कलश मिट्टी और पौधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास एक ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -